शहर की सड़कें जर्जर, बन रही बाहरी सड़क

शहर की सड़कें जर्जर, बन रही बाहरी सड़क -काम कम बहानेबाजी अधिक, जर्जर सड़क से शहरवासी चिंतित -साल भर पहले शुरू हुआ निर्माण, कोई सड़क चलने लायक नहीं संवाददाता, भागलपुर शहर की अंदरूनी सड़कें जर्जर है और पथ निर्माण विभाग जिस ठेकेदार को सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं, वह कजरैली रोड का निर्माण करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 10:13 PM

शहर की सड़कें जर्जर, बन रही बाहरी सड़क -काम कम बहानेबाजी अधिक, जर्जर सड़क से शहरवासी चिंतित -साल भर पहले शुरू हुआ निर्माण, कोई सड़क चलने लायक नहीं संवाददाता, भागलपुर शहर की अंदरूनी सड़कें जर्जर है और पथ निर्माण विभाग जिस ठेकेदार को सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं, वह कजरैली रोड का निर्माण करा रहा है. शहर में ओपीआरएमसी मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत कोई सड़क नहीं बन सकी है. नतीजा, योजना में शामिल सभी सड़कें आधी-अधूरी रह गयी है. ठेकेदार ने शहर की सड़कों का आधा-अधूरा काम करा कर छोड़ दिया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. ठेकेदार को ओपीआरएमसी मेंटनेेंस पॉलिसी के तहत शहरी क्षेत्र में घूरनपीर बाबा चौक से आदमपुर होते हुए चंपानगर पथ में करीब सात किमी, महिला कॉलेज मिरजानहाट पथ में तीन किमी, तिलकामांझी-बरारी पथ में तीन किमी, सुलतानगंज से तारापुर पथ में 6 किमी, भागलपुर-अमरपुर वाया कजरैली पथ में 16 किमी, भागलपुर हंसडीहा पथ में 16 किमी सड़क बननी है. ठेकेदार ने शहरी क्षेत्र में बारी-बारी से सड़क का निर्माण शुरू किया. इसमें कोई एक सड़क अबतक पूरा नहीं कर सका है. शहरी क्षेत्र की सड़कों का निर्माण छोड़ कजरैली रोड बना रहे हैं. सुलतानगंज के बाद शुरू होगी यहां की सड़कें बननी ठेकेदार के इंजीनियर के अनुसार कजरैली सड़क बनने के बाद सुलतानगंज से तारापुर पथ में 6 किमी तक सड़क बनाने का काम शुरू होगा. इसके बाद ही भागलपुर शहरी क्षेत्र की सड़कों का फिर से निर्माण शुरू किया जायेगा. भागलपुर शहर की सड़कों का निर्माण फिर से शुरू होने में कम से कम डेढ़ माह से ज्यादा का समय लगेगा. वर्तमान में कजरैली रोड पूरा होने में ही कम से कम 15-20 दिन लगेगा. काम कम बहानेबाजी ज्यादा तकरीबन 24 करोड़ की लागत से ओपीआरएमसी मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत सड़कों के निर्माण को लेकर काम कम बहानेबाजी ज्यादा हो रही है, जिससे महीनों बाद भी पूरा नहीं रही है. नतीजा, शहरवासियों को चलने लायक भी सड़क नहीं मिल रही है. कांट्रैक्टर ने साल भर पूर्व मरम्मत का काम शुरू किया है और अबतक कोई एक भी सड़क चलने लायक तैयार नहीं हो सकी है. यह है पेचशहरी क्षेत्र में भीखनपुर गुमटी नंबर-3 से भोलानाथ पुल होते हुए शीतला स्थान चौक तक पीसीसी सड़क बननी है. प्राक्कलन बन गया है, स्वीकृति नहीं मिल सकी है. यह सड़क ओपीआरएमसी योजना में शामिल है. कांट्रैक्टर को स्वीकृति मिलने का इंतजार है. इस कारण वर्तमान में वह शहरी क्षेत्र की सड़कों का निर्माण शुरू नहीं कर रहे हैं. शहर के बाहरी इलाके की सड़कों का निर्माण करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version