शशिभूषण प्रदेश अध्यक्ष व कुंदन बने विवि अध्यक्ष
शशिभूषण प्रदेश अध्यक्ष व कुंदन बने विवि अध्यक्ष- अखिल बिहार छात्र परिषद का गठनफोटो विद्या सागर -संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज स्टेडियम में छात्रों की रविवार को बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से छात्रों ने अखिल बिहार छात्र परिषद नामक संगठन का गठन किया है. शशिभूषण भारती को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष, कुंदन कुमार को विवि का […]
शशिभूषण प्रदेश अध्यक्ष व कुंदन बने विवि अध्यक्ष- अखिल बिहार छात्र परिषद का गठनफोटो विद्या सागर -संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज स्टेडियम में छात्रों की रविवार को बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से छात्रों ने अखिल बिहार छात्र परिषद नामक संगठन का गठन किया है. शशिभूषण भारती को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष, कुंदन कुमार को विवि का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन छात्रों की समस्या के लिए काम करेगा. समस्या का निदान के लिए संगठन के सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे. जल्द ही संगठन का झंडा सार्वजनिक किया जायेगा. बैठक में दीपक कुमार, हरि, राजा यादव, गौरव कुमार, रंजन कुमार, पंकज यादव, भीम यादव, सन्नी यादव, हनी सिंह, शशांक सिंह, राजू खान, आकिब, सत्यम यादव आदि उपस्थित थे.