कोहरे का असर : 16 घंटे विलंब से चल रही डाउन वक्रिमशिला एक्सप्रेस

कोहरे का असर : 16 घंटे विलंब से चल रही डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेससंवाददाता, भागलपुर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर बढ़ते कोहरे का जबरदस्त असर पड़ा है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 16 घंटे, तो डाउन फरक्का अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से चल रही है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस के भागलपुर जंक्शन पहुंचने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:02 PM

कोहरे का असर : 16 घंटे विलंब से चल रही डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेससंवाददाता, भागलपुर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर बढ़ते कोहरे का जबरदस्त असर पड़ा है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 16 घंटे, तो डाउन फरक्का अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से चल रही है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस के भागलपुर जंक्शन पहुंचने का समय दोपहर 12.25 बजे हैं, तो डाउन फरक्का का रात 2.05 बजे. अप फरक्का एक्सप्रेस भी मालदा से अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से खुली. इसका मालदा से खुलने का समय शाम 7.10 बजे है, जो रि-शिड्यूल टाइम रात 12.15 बजे खुली. भागलपुर आने का समय रात 11.30 बजे हैं, तो सुबह 4.30 बजे के बाद पहुंची. शनिवार के बजाय रविवार दोपहर 11.45 बजे भागलपुर से दिल्ली के लिए गरीब रथ रवाना हुई थी. हालांकि रि-शिड्यूल टाइम सुबह आठ बजे निर्धारित की गयी थी, लेकिन रि-शिड्यूल से पहले ट्रेन भागलपुर जंक्शन नहीं पहुंच सकी थी. इस कारण दिल्ली के लिए खुलने के समय में परिवर्तन किया गया, जो दोपहर 11.45 बजे गरीब रथ रवाना हुई. विलंब होने से ट्रेनों की सफाई के लिए नहीं मिलता समयबढ़ते कोहरे के कारण विलंब से चलने वाली ट्रेनें समय पर स्टेशन नहीं पहुंच रही है. ट्रेनें ऐसे समय में पहुंच रही है, जब उसका वापस खुलने का समय निर्धारित रहता है. ऐसे में समय के अभाव में ट्रेनों की पूरी साफ-सफाई नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. यात्रियों की सुखद यात्रा नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version