26 को मनेगा भाकपा का स्थापना दिवसभागलपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद की ओर से भीखनपुर स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में 26 दिसंबर को भाकपा का 90वां स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महागंठबंधन व एनडीए के बीच हुआ. यह महागंठबंधन एक व्यापक सामाजिक जातीय आधार वाला राजनीतिक गंठबंधन साबित हुआ. चुनाव में छह वाम दलों का तीसरा गंठबंधन भी था. मात्र तीन सीट पर जीत हासिल हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अम्बिका प्रसाद एवं चंद्रशेखर मंडल ने की. लक्ष्मण को पार्टी से निकालाबैठक में सर्वसम्मति से लक्ष्मण मिश्र को पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्तता के कारण पार्टी से बरखास्त करने का निर्णय लिया गया. 23 व 24 जनवरी को शाखा मंत्रियों का जिला सम्मेलन रतनगंज में होगा. बैठक में पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल, जिला सचिव सुधीर शर्मा, सुदामा प्रसाद सिंह, राजेंद्र मंडल, सीताराम राय, निरंजन चौधरी, सिकंदर यादव, महादेव मिश्रा, देव कुमार यादव, श्रीकांत शर्मा, गोपाल राय, बोधनारायण दास आदि उपस्थित थे.
26 को मनेगा भाकपा का स्थापना दिवस
26 को मनेगा भाकपा का स्थापना दिवसभागलपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद की ओर से भीखनपुर स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में 26 दिसंबर को भाकपा का 90वां स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement