लोदीपुर दियारा में छात्र की गोली मारकर हत्या

लोदीपुर दियारा में छात्र की गोली मारकर हत्या अबगरनगर के श्रीरामपुर का रहनेवाला था रमन यादव उर्फ निलेश बांका अमरपुर के लोकनाथ कॉलेज शाहपुर में 11वीं का था छात्र श्रीरामपुर के ही अमरजीत पर लगाया गया हत्या का आरोप रमन के साथ ही निकला था अमरजीत, हत्या के बाद से है लापताफोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 12:40 AM

लोदीपुर दियारा में छात्र की गोली मारकर हत्या अबगरनगर के श्रीरामपुर का रहनेवाला था रमन यादव उर्फ निलेश बांका अमरपुर के लोकनाथ कॉलेज शाहपुर में 11वीं का था छात्र श्रीरामपुर के ही अमरजीत पर लगाया गया हत्या का आरोप रमन के साथ ही निकला था अमरजीत, हत्या के बाद से है लापताफोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के रहनेवाले 17 साल के छात्र रमन यादव उर्फ निलेश की रविवार शाम लगभग पौने सात बजे लोदीपुर थाना क्षेत्र के ललमटिया बहियार के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रमन के चेहरे पर बायीं तरफ नाक के पास गोली मारी गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोदीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस रमन के शव को लोदीपुर थाना ले गयी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर भी घटनास्थल और लोदीपुर थाना पहुंचे. घटनास्थल पर मिली रमन की बाइक ललमटिया बहियार के पास जिस पुलिया पर रमन को गोली मारी गयी उसी पुलिया पर रमन की बाइक स्टैंड पर खड़ी मिली. उसमें चाबी भी लगी हुई थी. पुलिस बाइक थाने ले आयी. घटनास्थल पर पुलिया की रेलिंग के पास काफी मात्रा में खून पसरा हुआ मिला. रमन की बाइक में भी खून लगा हुआ था. लोदीपुर थाना पहुंचे परिजनरमन के परिजनों का कहना है कि घर से रमन के साथ उसकी बाइक पर श्रीरामपुर के रहनेवाले भीखो यादव का नाती अमरजीत भी निकला था. रमन की हत्या के बाद से ही अमरजीत लापता है. लोदीपुर थाना पहुंचे रमन के परिजनों का कहना है कि अमरजीत ने ही रमन की हत्या की है. वर्जनकुछ बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अमरजीत की भी तलाश की जा रही है जो रमन के साथ निकला था. उसके मिलने के बाद काफी चीजें सामने आयेंगी. बहुत जल्द हत्या के कारण तक पुलिस पहुंच जायेगी.विवेक कुमार, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version