फरवरी में नये भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव

ललित किशोर मिश्र भागलपुर : विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश व जिले में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी फिर से संगठन को मजबूत करने की तैयारी में लग गयी है. इस बार भारतीय जनता पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर जिले के मजबूत जिला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेगी. फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:03 AM

ललित किशोर मिश्र

भागलपुर : विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश व जिले में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी फिर से संगठन को मजबूत करने की तैयारी में लग गयी है. इस बार भारतीय जनता पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर जिले के मजबूत जिला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेगी.

फरवरी में भागलपुर में जिलाध्यक्ष का चुनाव होना है. इस बार जिलाध्यक्ष कौन बनेगा यह तो कोई नहीं कह सकता, लेकिन यह तय है कि इस बार 13 मंडल अध्यक्ष ही नये जिलाध्यक्ष को चुनेंगे. मई माह में तत्कालीन जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी का तीन साल का टर्म पूरा हो गया था. लेकिन प्रदेश के निर्देश पर वे जिलाध्यक्ष बने रहे.

लेकिन अक्तूबर में फिर से विधानसभा चुनाव की लड़ने की कोशिश में लग गये थे. इस कारण उनको अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने वरीय भाजपा नेता अभय वर्मन को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया. अब चुनाव खत्म हो गये हैं और जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ महानगर अध्यक्ष का चुनाव होना है.

जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि फरवरी में जिलाध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके पहले 13 मंडल अध्यक्ष का चुनाव होना है. उन्होंने बताया कि जनवरी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है.

पांच टर्म से मनोनयन से बनाया जा रहा जिलाध्यक्ष : पिछले पांच टर्म से जिलाध्यक्ष का चयन चुनाव से नहीं हुआ है. जिला में आपसी खींचतान के कारण प्रदेश नेतृत्व को ही जिलाध्यक्ष के नाम का चयन करना पड़ा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जिला भाजपा तीन खेमे में बंटी है.

एक खेमा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का, दूसरा खेमा बक्सर सांसद आश्विनी चौबे का और तीसरा खेमा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का है. वैसे भागलपुर में हुसैन और चौबे का गुट काफी मजबूत है. और इस बार दोनों खेमा अपने लोग को जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी में हैं. वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय वर्मन किसी खेमा से नहीं और तीनों खेमों से इनके संबंध काफी मधुर हैं. इस बार भी अभय वर्मन जिलाध्यक्ष की दौड़ में काफी आगे हैं.

लेकिन वे कहते हैं कि वे पार्टी के सक्रिय सिपाही हैं, पार्टी का जो भी आदेश होगा वह उनके लिए मान्य होगा. जिलाध्यक्ष की दौड़ में अभय वर्मन के अला जिला उपाध्यक्ष और शाहनवाज हुसैन के करीबी जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा भी हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस दौड़ में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह, डॉ मृणाल शेखर, संतोष कुमार, रंजन सिंह, प्रमोद प्रभात सहित कई नाम हैं. इस बार जिलाध्यक्ष के पद पर तीनोें खेमा अपने लोगों को बनाने में लगा हुआ है.

महानगर अध्यक्ष का भी होना है चुनाव : महानगर अध्यक्ष विजय प्रसाद साह के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद यह पद भी खाली पड़ा हुआ है. इस पर पर इस बार कई दावेदार हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो महानगर अध्यक्ष पर अभय कुमार घोष सोनू, प्राणेश राय सहित कई नाम चल रहे हैं जो इस दौड़ में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version