भागलपुर: भारतीय रेल के सभी कर्मचारी देश के फौजियों की तरह 24 घंटे काम करते हैं. जिस तरह फौजियों के लिए अलग से वेतन आयोग है, उसी तरह रेल कर्मचारियों के लिए भी वेतन आयोग बने.
सातवें वेतन आयोग के सामने छठे वेतन आयोग की विसंगतियां रखी जायेगी. ये बातें सोमवार को कम्युनिटी हॉल में इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में केंद्रीय महामंत्री विनोद शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि यह बैठक रेल कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए बुलायी जाती है.
हर तीन महीने के बाद चौथे महीने यह बैठक होती है. भागलपुर में यह बैठक पहली बार बुलायी गयी है. उन्होंने कहा कि मेंस कांग्रेस संगठन के विस्तार और उसमें और नया क्या बदलाव होना चाहिए, इसके बारे में चर्चा की गयी है. श्री शर्मा ने कहा कि कर्मचारी के उज्जवल भविष्य व उनकी समस्या के प्रति इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा हमेशा मांग उठाता रहा है और आगे भी उठायेगा.