गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपडेट हों शिक्षक
भागलपुर: दूरस्थ शिक्षा राज्य शोध एवं शिक्षण परिषद की ओर से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) में सोमवार से पांच दिवसीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के विभिन्न जिलों के साधनसेवी भाग ले रहे हैं. कार्यशाला का उदघाटन करते हुए डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने कहा कि […]
भागलपुर: दूरस्थ शिक्षा राज्य शोध एवं शिक्षण परिषद की ओर से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) में सोमवार से पांच दिवसीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के विभिन्न जिलों के साधनसेवी भाग ले रहे हैं. कार्यशाला का उदघाटन करते हुए डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है.
इसके लिए शिक्षकों को शिक्षा से जुड़ी तमाम बातों पर अपडेट होने की जरूरत है. जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ इसम लाल ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाने की वजह ढूंढने के लिए आत्म चिंतन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में भाग ले रहे साधन सेवी को मौलिक लेखन, बचपन व समाजीकरण में शिक्षकों की क्या भूमिका है, यह बताया जायेगा.
कार्यशाला के माध्यम से साधन सेवी को मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा.कार्यक्रम को राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के डॉ प्रसाद व दिल्ली से आये केंद्रीय परिषद शिक्षा दिल्ली से आये चंदन श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में पटना, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पटना, नवादा, लखीसराय, नालंदा जिले के 48 साधन सेवियों ने भाग लिया.