टीएनबी कॉलेज परिसर में मनाया जायेगा फिजिशियन डे
टीएनबी कॉलेज परिसर में मनाया जायेगा फिजिशियन डेभागलपुर. ऑल इंडिया फिजिशियन एसोसिएशन के बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को 70वां फिजिशियन डे मनाया जा रहा है. फिजिशियन डे पर भागलपुर टीएनबी कॉलेज में जीवन शैली और बीमारी विषय पर एक सेमिनार होगा. सेमिनार में मोटापा, डॉयबिटीज, ब्लड प्रेशर […]
टीएनबी कॉलेज परिसर में मनाया जायेगा फिजिशियन डेभागलपुर. ऑल इंडिया फिजिशियन एसोसिएशन के बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को 70वां फिजिशियन डे मनाया जा रहा है. फिजिशियन डे पर भागलपुर टीएनबी कॉलेज में जीवन शैली और बीमारी विषय पर एक सेमिनार होगा. सेमिनार में मोटापा, डॉयबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के बारे में बताया जायेगा. इसके अलावा शराब और धूम्रपान से होने वाली बीमारी के बारे में भी बताया जायेगा.