नगर निगम व सफाईकर्मी के बीच पिस रहे शहरवासी
नगर निगम व सफाईकर्मी के बीच पिस रहे शहरवासी -सफाईकर्मियों की हड़ताल का चौथा दिनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरएक ओर जहां अस्थायी सफाईकर्मी स्थायी कराने व स्थायी सफाईकर्मी बकाया वेतन के भुगतान को लेकर चार दिनों से हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन भी बीच का रास्ता निकालने में नाकाम दिख रहा […]
नगर निगम व सफाईकर्मी के बीच पिस रहे शहरवासी -सफाईकर्मियों की हड़ताल का चौथा दिनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरएक ओर जहां अस्थायी सफाईकर्मी स्थायी कराने व स्थायी सफाईकर्मी बकाया वेतन के भुगतान को लेकर चार दिनों से हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन भी बीच का रास्ता निकालने में नाकाम दिख रहा है. सफाइकर्मियों और निगम प्रशासन के बीच इस खींचतान में शहरवासी पिस रहे हैं. पिछले चार दिन से कूड़े का उठाव नहीं होने से शहरवासियों को बदबू के बीच रहना पड़ रहा है. आदमपुर चौक का नाला का गंदा पानी बह रहा है तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों एसएम कॉलेज रोड, लाजपत पार्क, बूढ़ानाथ चौक सहित वार्ड एक से 36 स्थित गलियों-मोहल्लों में कूड़े का ढेर लगा है. इससे मच्छरों का प्रकोप तो बढ़ा ही है, उसकी बदबू से आसपास रहनेवाले लोगों और उधर से गुजरनेवाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वार्ड पार्षद करेंगे वैकल्पिक व्यवस्थामामले को लेकर महापौर दीपक भुवानियां के कार्यालय में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को पार्षदों के साथ आपातकाली बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि जबतक सफाईकर्मियों के साथ वार्ता कर हड़ताल काे समाप्त नहीं करा लिया जाता, तब तक संबंधित वार्ड के पार्षद वैकल्पिक व्यवस्था कर अपने वार्डों की सफाई करायेंगे. इस दौरान उम्मीद जतायी गयी कि शीघ्र ही सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो जायेगी. बैठक में महापौर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज, संतोष कुमार, दीपक कुमार साह, नीलकमल, रामाशीष मंडल, मो नसीमउद्दीन, मो शाहिद खान, अमरकांत मंडल, सदानंद चौरसिया, गजाला परवीन, नीलम देवी, प्रमिला देवी, रिजवाना खातून, गोपाल प्रसाद चौधरी, अमला देवी, दिनेश तांती, विवेकानंद शर्मा, महेंद्र पासवान, आशीष कुमार, बिंदु देवी, मो अबरार हुसैन, नुजहत परवीन, रिजवाना परवीन, शबनम, पुतुल देवी, फखरे आलम, विनय कुमार लाल आदि उपस्थित थे.नहीं होगी मांग पूरी, तो जारी रहेगा हड़तालवहीं नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को बड़ी संख्या में अस्थायी एवं स्थायी सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर घंटों बैठे रहे. अस्थायी सफाईकर्मी का नेतृत्व कर रहे चंदन हरि ने कहा कि जब तक हमलोगों को स्थायी करने और अन्य सुविधा देने की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं स्थायी सफाईकर्मियों का नेतृत्व कर रहे बोंगा हरि एवं रघुवीर हरि ने कहा कि स्थायी सफाईकर्मियों का पांच माह से वेतन बकाया है. उनके घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं उनके हक पर भी नगर निगम के अन्य विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी नजर गड़ाये हुए हैं, जो कि फिर से मानदेय पर बहाल हैं. उन्होंने बताया कि अस्थायी सफाईकर्मी की संख्या लगभग 500 है और स्थायी सफाईकर्मी 216 कार्यरत हैं. आंदोलनरत सफाईकर्मियों का नेतृत्व करने वालों में गणपत, ओम साह, शंभु साह, रघुनंदन, सुनैना देवी, नीतू देवी, रेणु देवी, गुड़िया आदि शामिल थे.