फाइलेरिया अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

फाइलेरिया अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैलीफोटो : सिटी में संवाददाता,भागलपुर सफाली युवा क्लब की ओर से मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए क्लब परिसर सराय से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सफाली महिला मंडल की अध्यक्ष सबीहा फैज ने हरी झंडी दिखायी. रैली सराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:07 PM

फाइलेरिया अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैलीफोटो : सिटी में संवाददाता,भागलपुर सफाली युवा क्लब की ओर से मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए क्लब परिसर सराय से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सफाली महिला मंडल की अध्यक्ष सबीहा फैज ने हरी झंडी दिखायी. रैली सराय से कमानगढ़ टोला, जगन्नाथ सूढ़ी लेन, काजीवली चक, कोतवाली चौक, लहेरी टोला चौक, रामसर, मंदरोजा होते हुए क्लब में संपन्न हुई. रैली के दौरान लोगों ने डीइसी खाओ, फाइलेरिया मिटाओ और हमने मिलकर ठाना है, फाइलेरिया मिटाना है का नारा लगा रहे थे. मौके पर डॉ फारूक अली, जावेद अहमद, धीरेंद्र सिंह, रौनक परवीन, दीवाकर कुमार, प्रेम कुमार के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version