पप्पू सोनार मामले में मंगलवार नहीं हुआ केस
पप्पू सोनार मामले में मंगलवार नहीं हुआ केसभागलपुर. अपराधी पप्पू सोनार के घायल होने के मामले में मंगलवार को भी केस दर्ज नहीं किया गया. पप्पू सोनार ने सोमवार को पुलिस को बयान दिया था, जिसमें उसने पांच लोगों को नामजद किया था, जिस पर उसने गोली और बम चलाने का आरोप लगाया है. पप्पू […]
पप्पू सोनार मामले में मंगलवार नहीं हुआ केसभागलपुर. अपराधी पप्पू सोनार के घायल होने के मामले में मंगलवार को भी केस दर्ज नहीं किया गया. पप्पू सोनार ने सोमवार को पुलिस को बयान दिया था, जिसमें उसने पांच लोगों को नामजद किया था, जिस पर उसने गोली और बम चलाने का आरोप लगाया है. पप्पू सोनार के घायल होने के मामले की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है. पप्पू ने जिस तरह बमबाजी और फायरिंग की बात की है उस पर संदेह किया जा रहा है. पप्पू सोनार ने बयान में कहा है कि रविवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के दवापट्टी में वह अपने पिता के लिए दवाई लेने गया था, तभी लगभग 10 लोगों ने उसपर बमबाजी और फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी जांघ में लगी और वह घायल हो गया. कोतवाली थाना इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज नहीं किया जा सका है.