अंग एक्सप्रेस में आज लगेगा एक अतिरक्ति स्लीपर कोच
अंग एक्सप्रेस में आज लगेगा एक अतिरिक्त स्लीपर कोच भागलपुर. भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली अंग एक्सप्रेस में बुधवार को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जायेगा. यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर केवल बुधवार के लिए हेडक्वार्टर के निर्णय पर किया गया है. दरअसल, वेटिंग की संख्या 500 तक पहुंच गयी है. यह ट्रेन 22 कोच […]
अंग एक्सप्रेस में आज लगेगा एक अतिरिक्त स्लीपर कोच भागलपुर. भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली अंग एक्सप्रेस में बुधवार को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जायेगा. यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर केवल बुधवार के लिए हेडक्वार्टर के निर्णय पर किया गया है. दरअसल, वेटिंग की संख्या 500 तक पहुंच गयी है. यह ट्रेन 22 कोच की है.