सिटी पेज वन : बिहार-झारखंड में भूकंप, देवघर था केंद्र

सिटी पेज वन : बिहार-झारखंड में भूकंप, देवघर था केंद्रसंवाददाता, भागलपुर/देवघरकुछ माह के अंतराल के बाद एक बार फिर धरती के नीचे हलचल हुई. इससे एक बार फिर भूकंप के झटके शहरवासियों ने महसूस किये, जिन्होंने महसूस किया वह घबराहट में चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गये. इस दौरान शहर में अफरा-तफरी का माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 12:36 AM

सिटी पेज वन : बिहार-झारखंड में भूकंप, देवघर था केंद्रसंवाददाता, भागलपुर/देवघरकुछ माह के अंतराल के बाद एक बार फिर धरती के नीचे हलचल हुई. इससे एक बार फिर भूकंप के झटके शहरवासियों ने महसूस किये, जिन्होंने महसूस किया वह घबराहट में चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गये. इस दौरान शहर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. भूकंप का केंद्र बिंदु देवघर में धरती के 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के झटके भागलपुर के अलावे जमुई, लखीसराय, मुंगेर व बांका आदि जिलों में भी महसूस किये गये.वहीं देवघर सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में भी मंगलवार की सुबह करीब 8.05 बजे जोरदार आवाज के साथ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. करीब छह सेकंड तक आये भूकंप के बाद लाेगों में अफरा-तफरी मच गयी. एक्सपर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.2 बतायी जा रही है. भूकंप की वजह से देवघर के प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. भूकंप के दौरान बाबा मंदिर मे पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ थी, लेकिन झटके के बाद भक्त व तीर्थपुरोहित भी बाबा को याद करते हुए मंदिर से निकलने लगे.देवघर में सभी विभाग अलर्ट पर : डीसीसुबह में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि कहीं से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है. बावजूद इसके सभी थाना व अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूलों को अलर्ट कर दें व बच्चों पर विशेष नजर रखें. आपदा प्रबंधन विभाग को आज के भूकंप से अवगत करा दिया गया है. – अरवा राजकमल, डीसी, देवघर

Next Article

Exit mobile version