लगे भूकंप के झटके, अफरा-तफरी
भागलपुर : कुछ माह के अंतराल के बाद एक बार फिर धरती के नीचे हलचल हुई. इससे एक बार फिर भूकंप के झटके शहरवासियों ने महसूस किया. जिन्होंने महसूस किया वह घबराहट में चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गये. इस दौरान शहर में अफरातफरी का माहौल रहा. मंगलवार की सुबह करीब सवा आठ बजे […]
भागलपुर : कुछ माह के अंतराल के बाद एक बार फिर धरती के नीचे हलचल हुई. इससे एक बार फिर भूकंप के झटके शहरवासियों ने महसूस किया. जिन्होंने महसूस किया वह घबराहट में चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गये. इस दौरान शहर में अफरातफरी का माहौल रहा. मंगलवार की सुबह करीब सवा आठ बजे रोजाना की अपेक्षा ठंड थी. लोग अपने घर में दुबके पड़े थे. अचानक कुछ हिलने का एहसास हुआ. पहले तो लोगों काे कुछ भी समझ में नहीं आया. अगले पल समझ में आ गया कि भूकंप आया है. लोग अपने घर के अन्य सदस्यों को आवाज लगाते हुए घर से बाहर निकले.
लोग एक-दूसरे से अपनी बात साझा कर रहे थे कि उन्हें कैसे और कब एहसास हुआ कि भूकंप आया है. जब भूकंप के झटके महसूस किये गये, तो उस वक्त ज्यादातर स्कूलों में पहली घंटी चल रही थी. भूकंप आने की आहट महसूस होेते ही पढ़ रहे छात्र अपनी-अपनी क्लास छोड़कर बिल्डिंग से बाहर निकल गये.
इसके बाद पूरी तरह आश्वास्त होने के बाद शिक्षकों ने छात्रों को करीब 10-15 मिनट के बाद क्लास में भेज दिया. भूकंप का समाचार फैलते ही लोग अपने दोस्तों व दूर रह रहे रिश्तेदारों का हालचाल जानने के लिए फोन लगाते रहे. इस दौरान लगातार कॉल करने की वजह से नेटवर्क बिजी रहा, जिससे लोगों काे नेटवर्क प्राब्लम से जूझना पड़ा.