ठंड से बीमार हो रहे बच्चे, बरतें सावधानी

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों में शिशु रोग विभाग में कोल्ड स्ट्रोक यानी ठंड के कारण बीमार बच्चों की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है. शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि ठंड में बच्चों में ज्यादा वायरल बीमारी फैलती है. सबसे ज्यादा असर पेट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:46 AM

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों में शिशु रोग विभाग में कोल्ड स्ट्रोक यानी ठंड के कारण बीमार बच्चों की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है. शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि ठंड में बच्चों में ज्यादा वायरल बीमारी फैलती है. सबसे ज्यादा असर पेट और फेफड़े में होता है.

पेट में ठंड लगने से बच्चे सर्दी, खांसी, पतला पैखाना, उल्टी, बुखार आदि से पीड़ित हो जाते हैं. इसी प्रकार फेफड़े में ठंड लगने से ब्रोनकोलाइटिस और निमोनिया से बच्चे पीड़ित हो जाते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक ठंड बढ़ जाने से खासकर बच्चों पर विशेष नजर रखें. हर समय गरम कपड़े पहनायें. मां का दूध पिलाते रहें. ओआरएस घोल भी देते रहें. ठंड से बचने के लिए बच्चों को गर्म पानी का भाप भी समय-समय पर देते रहें. बच्चों का सांस फूलने पर तुरंत बच्चे को चिकित्सक के पास ले जायें.

Next Article

Exit mobile version