कहलाते हैं वीआइपी, सुविधा फिसड्डी
भागलपुर : वार्ड 23 अंतर्गत आदमपुर कहने को तो वीआइपी मुहल्ला है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में यहां के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. आदमपुर चौक की बात करें, तो साल में कुछ दिन ही ऐसा होगा कि सड़क पर नाला का पानी नहीं […]
भागलपुर : वार्ड 23 अंतर्गत आदमपुर कहने को तो वीआइपी मुहल्ला है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में यहां के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. आदमपुर चौक की बात करें, तो साल में कुछ दिन ही ऐसा होगा कि सड़क पर नाला का पानी नहीं बहता होगा. यह समस्या यहां पर वर्षों से बनी हुई है. कुछ प्रयास करने पर कुछ दिनों तक स्थिति ठीक रहती है, फिर ढाक के तीन पात वाली स्थिति हो जाती है.
ऐसे बना है वीआइपी : शहर की हृदयस्थली घंटाघर चौक से राधारानी सिन्हा रोड हो, कचहरी परिसर से सीसी मुखर्जी रोड, नगर निगम कार्यालय से रेड क्रॉस रोड होते हुए आकाशवाणी चौक हो, आकाशवाणी चौक से आदमपुर चौक हो. पूरा क्षेत्र आदमपुर का मुख्य हिस्सा है. पास में ही न्यायालय है, पास में ही जिलाधिकारी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, संयुक्त भवन कार्यालय ही क्यों नहीं हो.
सभी आदमपुर मुहल्ले के आसपास ही अवस्थित है. आसपास महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय होने के कारण अधिकतर लोग मध्यवर्गीय व उच्च मध्यवर्गीय लोग रहते हैं.
जनसमस्याओं से घिरा मुहल्ला : आदमपुर चौक पर ही पेयजल की सुविधा नहीं होने से लोगों को मंदिर के प्याऊ से पानी लेना पड़ता है. सुबह होते ही मंदिर के प्याऊ पर डिब्बा में पानी भरनेवालों की कतार लग जाती है, जो एक उदाहरण है. ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पैदल चलने वाले ही नहीं गाड़ी वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चाहे वह आकाशवाणी चौक से नगर निगम की ओर जाने वाले रेड क्रॉस मार्ग हो या आकाशवाणी चौक से आदमपुर चौक दोनों ओर की स्थिति बदतर है.
सीसी मुखर्जी लेन के नवीन कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस रोड आकाशवाणी आवासीय परिसर के समीप हाल ही में चापाकल लगाया गया, जो एक से दो माह तक भी नहीं चला. यही स्थिति चार वर्ष पहले आकाशवाणी चौक पर एक चापाकल लगाने और उसके बंद होने की रही. ऐसे में इस क्षेत्र में पेयजल संकट व्याप्त है. आदमपुर चौक के दिनेश मंडल ने बताया कि आदमपुर चौक पर सड़क पर नाला बहना स्थायी समस्या बन गयी है. लोगों के बार-बार सफाई की गुहार लगाने के बाद भी समस्या बनी हुई है. रेडक्रॉस रोड के प्रीतम कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में आकाशवाणी चौक से घंटाघर चौक की ओर जाने वाले मार्ग में पुलिया के दोनों ओर तालाब बन जाता है.