सेल्स टैक्स का अग्रवाल मेडिकल स्टोर पर छापा

सेल्स टैक्स का अग्रवाल मेडिकल स्टोर पर छापा तसवीर: आशुतोष विभागीय अन्वेषण ब्यूरो सदस्य ने स्टॉक रजिस्टर खंगाला स्टॉक रजिस्टर व दवाई बिक्री की परची से होगा मिलानवरीय संवाददाता, भागलपुरऔषधि विभाग के छापे के बाद सेल्स टैक्स के अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एमपी द्विवेदी रोड स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर में छापेमारी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

सेल्स टैक्स का अग्रवाल मेडिकल स्टोर पर छापा तसवीर: आशुतोष विभागीय अन्वेषण ब्यूरो सदस्य ने स्टॉक रजिस्टर खंगाला स्टॉक रजिस्टर व दवाई बिक्री की परची से होगा मिलानवरीय संवाददाता, भागलपुरऔषधि विभाग के छापे के बाद सेल्स टैक्स के अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एमपी द्विवेदी रोड स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर में छापेमारी की. दोपहर बाद पहुंची टीम के सदस्यों ने मेडिकल स्टोर के दवा स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर की जांच की. दवा बिक्री की परची की भी जांच की गयी. पूरे सर्वे के बाद ही जुर्माना आदि की बातें सामने आयेंगी. छापेमारी सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त (अन्वेषण) एसपी सिंह के निर्देश पर की गयी. छापेमारी टीम में सेल टैक्स उपायुक्त (अन्वेषण) विपिन झा, अन्वेषण ब्यूरो के सहायक आयुक्त चंदन कुमार व प्रमोद कुमार तथा सेल्स टैक्स निरीक्षक क्षितिज कुमार शामिल थे. विभाग की टीम दोपहर डेढ़ बजे अग्रवाल मेडिकल स्टोर आयी. टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक से अपने तमाम स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रसीद की मांग की. इसके बाद टीम के सदस्यों ने सभी स्टॉक रजिस्टर की जांच की. टीम के सदस्यों ने बताया कि स्टॉक रजिस्टर व बिक्री परची से मिलान के बाद संचालक का कुल सेल्स टैक्स का आकलन हो सकेगा. इसके बाद संचालक की तरफ से विभाग को दिया जा रहा टैक्स से अधिक टैक्स निकलेगा तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. औषधि विभाग की टीम ने जिन-जिन मेडिकल स्टोर पर जांच कर कार्रवाई की थी, वहां पर विभाग भी सर्वे कर रहा है. इसी कड़ी में अग्रवाल मेडिकल स्टोर में सर्वे किया गया है. अगर टैक्स चोरी का मामला बनता है, तो संचालक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. – एसपी सिंह, सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त (अन्वेषण), भागलपुर

Next Article

Exit mobile version