वक्रिमशिला सेतु जाम का मामला संसद में उठा

विक्रमशिला सेतु जाम का मामला संसद में उठा- भागलपुर सांसद बुलो मंडल ने समानांतर पुल बनाने का उठाया मामला- सांसद का फोटो लगा लेंगेसंवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु के जाम का मुद्दा दिल्ली तक पहुंच चुका है. बुधवार को भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान विक्रमशिला सेतु पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

विक्रमशिला सेतु जाम का मामला संसद में उठा- भागलपुर सांसद बुलो मंडल ने समानांतर पुल बनाने का उठाया मामला- सांसद का फोटो लगा लेंगेसंवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु के जाम का मुद्दा दिल्ली तक पहुंच चुका है. बुधवार को भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान विक्रमशिला सेतु पर जाम का मामला उठाया और लोस अध्यक्ष से कहा कि इस पुल के समानांतर एक और पुल का निर्माण हो. कई बार विक्रमशिला सेतु के महाजाम में सांसद खुद घंटों फंसे हैं. सांसद ने हर दिन पुल पर जाम की समस्या झेल रहे लोगों परेशानी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर बना विक्रमशिला सेतु बिहार के महत्वपूर्ण पुल में से एक है. कुछ साल तक यह पुल लोगों के लिए बहुत ही सुविधाजनक बना रहा. लेकिन आज इस पुल की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. पुल की सड़क दो लेन की हुई है और इस पर भारी यातायात के कारण हर दिन जाम की स्थिति बन गयी है. 24 घंटे में 20 घंटे जाम रहता है. उन्होंने बताया कि विक्रमशिला पुल पर जाम के कारण एनएच 31 और एनएच 80 के दोनों तरफ जाम लग जाता है. उन्होंने सदन में कहा कि यहां एक समानांतर पुल बनाने की आवश्यकता है ताकि जाम की स्थिति ना बने और जाम में फंसने वाले मरीज की जान न जाये.

Next Article

Exit mobile version