18 दिसंबर की समीक्षा बैठक में उठेगा विस चुनाव का मामला

18 दिसंबर की समीक्षा बैठक में उठेगा विस चुनाव का मामला- कई नेताओं को करना होगा सच से सामना – हार के कारणों पर भी होगी समीक्षा ललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में 18 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की समीक्षात्मक बैठक में सदस्यता अभियान और विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:46 PM

18 दिसंबर की समीक्षा बैठक में उठेगा विस चुनाव का मामला- कई नेताओं को करना होगा सच से सामना – हार के कारणों पर भी होगी समीक्षा ललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में 18 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की समीक्षात्मक बैठक में सदस्यता अभियान और विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी की हार के कारणों पर भी समीक्षा होगी. बैठक में टिकट बंटवारे से लेकर पार्टी प्रत्याशियों के साथ पार्टी के नेताओं द्वारा भितरघात का मामला उठेगा. पार्टी सूत्रों की मानें, तो प्रदेश के नेताओं की उपस्थिति में कई नेेता अपनी बात रखेंगे, जिससे बैठक के दौरान गरमा-गरमी का माहौल बन सकता है. समीक्षा बैठक में प्रदेश के प्रवक्ता विनोद नारायण झा और प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह आयेंगे. सूत्रों की मानें तो कई नेता इस बैठक का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो पार्टी की वर्तमान स्थिति के बारे में अपनी बात रख सकें. वहीं चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज रहे नेता भी बैठक में अपनी बात को प्रमुखता से उठायेंगे. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि 18 दिसंबर को पार्टी की बैठक में सदस्यता अभियान के साथ विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा होगी. बैठक में छह साल के लिए निलंबित महानगर अध्यक्ष विजय प्रसाद साह उपस्थित होंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी का जो भी नेता चुुनाव लड़ता है, वह स्वत: निष्कासित हो जाता है. विजय प्रसाद साह और नवगछिया के सुरेश भगत को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उनके बैठक में आने का सवाल ही कहां उठता है. लेकिन इसके बाद भी पार्टी के कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रसाद साह के प्रचार की कमान संभाल रखी थी. अब 18 दिसंबर को होनेवाली बैठक में देखना है कि उन पर क्या फैसला लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version