स्कूलों के निरीक्षण में मिली गड़बड़ियां
स्कूलों के निरीक्षण में मिली गड़बड़ियांसंवाददाता, भागलपुरसबौर बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बुधवार को मध्य विद्यालय खानकित्ता, मध्य विद्यालय बाबुपुर पोद्दार टोला, मध्य विद्यालय रजंदीपुर व प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीपुर का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि चारों स्कूल में काफी गंदगी पसरी हुई है. बाबुपुर व रजंदीपुर स्कूल में शौचालय अभी तक बनवाया नहीं गया […]
स्कूलों के निरीक्षण में मिली गड़बड़ियांसंवाददाता, भागलपुरसबौर बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बुधवार को मध्य विद्यालय खानकित्ता, मध्य विद्यालय बाबुपुर पोद्दार टोला, मध्य विद्यालय रजंदीपुर व प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीपुर का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि चारों स्कूल में काफी गंदगी पसरी हुई है. बाबुपुर व रजंदीपुर स्कूल में शौचालय अभी तक बनवाया नहीं गया है. मध्य विद्यालय रजंदीपुर, बाबुपुर पोद्दार टोला व प्राथमिक मोहद्दीपुर विद्यालय में 30 नवंबर से एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. रजंदीपुर स्कूल में चार कमरे में नौ सौ छात्र पढ़ाई कर रहे थे. यहां 16 शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें अधिकांश शिक्षक छुट्टी पर हैं. सभी स्कूल के प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.