अहरण का केस दर्ज नहीं करने का आरोप
अहरण का केस दर्ज नहीं करने का अारोप भागलपुर. सबौर हरिजन टोला निवासी दीपल दास ने नाबालिग बेटी के अपहरण का केस सबौर थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया. वरीय पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में बताया कि 11 दिसंबर को उनकी पुत्री निशा कुमारी(15) ट्यूशन पढ़ने गयी थी, जो शाम तक घर […]
अहरण का केस दर्ज नहीं करने का अारोप भागलपुर. सबौर हरिजन टोला निवासी दीपल दास ने नाबालिग बेटी के अपहरण का केस सबौर थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया. वरीय पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में बताया कि 11 दिसंबर को उनकी पुत्री निशा कुमारी(15) ट्यूशन पढ़ने गयी थी, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटी. खोजबीन में पता चला है कि उनचास दास, निरंजन दास, धनंजय दास, सुमित्रा देवी, दीपक कुमार दास ने मिल कर उसका अपहरण किया है. इन लोगों से पूछने पर बताया कि नाथनगर के गोविंदपुर में जाकर खोजो. वहां मधुसूदनपुर थाने में गये, तो कहा कि माेबाइल नंबर से पता लग रहा है कि वह अमरपुर गरीबपुर गांव में है. इसकी सूचना सबौर थाने में दी, लेकिन थानाध्यक्ष ने कहा कि मुखिया से लिखावा कर लाओ.