नशा मुक्ति से ही विकास

भागलपुर: जिला उत्पाद विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त बैनर तले 20 नवंबर को जिला स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मद्य -निषेध दिवस पर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवाले छात्रों में चित्रकला वर्ग में सागर कुमार प्रथम (उच्च वि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 11:04 AM

भागलपुर: जिला उत्पाद विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त बैनर तले 20 नवंबर को जिला स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मद्य -निषेध दिवस पर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया.

सम्मान पानेवाले छात्रों में चित्रकला वर्ग में सागर कुमार प्रथम (उच्च वि बरारी), अजहर अमीन द्वितीय (मुसलिम हाई स्कूल) व रितेश कुमार तृतीय ( जिला स्कूल ) और निबंध प्रतियोगिता में सोनाली कुमारी प्रथम ( सरयू देवी बालिका उच्च वि मिरजानहाट), निधि कुमारी द्वितीय (डीपीएम हाई स्कूल करहरिया) व सचिन कुमार तृतीय (उच्च वि खेरैहिया) शामिल हैं. पुरस्कार स्वरूप छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला उत्पाद विभाग की ओर से क्रमश : एक हजार, पांच सौ और ढ़ाई सौ रुपये के शैक्षणिक किताबें प्रदान की गयी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने कहा कि समाज व देश का विकास तभी संभव है, जब नशा मुक्त समाज होगा.

उन्होंने बच्चों से कहा कि मद्य-निषेध दिवस पर संकल्प लें कि जागरूकता अभियान चला कर समाज को नशा से मुक्त करायेंगे. इस मौके पर डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान, उत्पाद अधीक्षक ओपी मंडल, वरीय उपसमाहर्ता, उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह, टुनटुन पासवान, परमानंद राय, डॉ राधे श्याम, जिला स्कूल प्राचार्य सुबोध पंडित के अलावा अन्य स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्रएं आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version