सर्दी में लें फल का मजा

सर्दी में लें फल का मजा-मौसमी फलों के भाव गिरने से ग्राहकों में राहतसंवाददाता,भागलपुरठंड से जहां लोग परेशान हैं, वहीं बाजार में फलों के भाव गिरने से लोगों में राहत है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि सर्दी में मौसमी फल का मजा लें और स्वस्थ रहें. बाजार में नये फल के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:47 PM

सर्दी में लें फल का मजा-मौसमी फलों के भाव गिरने से ग्राहकों में राहतसंवाददाता,भागलपुरठंड से जहां लोग परेशान हैं, वहीं बाजार में फलों के भाव गिरने से लोगों में राहत है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि सर्दी में मौसमी फल का मजा लें और स्वस्थ रहें. बाजार में नये फल के रूप में चीकू-सपाटू, बेर आ चुके हैं, वहीं बड़े-बड़े अमरुद आकर्षण का केंद्र बने हैं. फल कारोबारी मनोज बताते हैं कि हर वर्ष ठंड के मौसम में चीकू का कारोबार करते हैं. पूरे बाजार में उन्हीं का चीकू बिकता है. इस बार भी चीकू कोलकाता से ला रहे हैं. चीकू हर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शायद ही शहर का कोई चौक-चौराहा होगा, जहां पर चीकू नहीं बिक रहे होंगे. पिछले वर्ष से इस बार चीकू प्रति किलो 10 रुपये सस्ता है. दूसरे फल कारोबारी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि जिस तरह बाजार में हर चीजों पर महंगाई की मार है, उसकी तुलना में फल मुक्त है. केवल बड़ा-बड़ा अमरुद आकर्षक होने के साथ-साथ पहले से महंगा है. उन्होंने बताया कि इस बार फल की फसल अच्छी है, इस कारण पिछले वर्ष से 10 फीसदी सस्ता है. थाईलैंड व कश्मीर का बता कर बिक रहे अमरूद कुछ फल कारोबारियों का कहना है कि कई फल कारोबारी इस अमरूद को कश्मीर और थाइलैंड का कह कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जबकि यह अमरूद रांची से आता है. 500 से 700 ग्राम का एक-एक अमरुद लोगों को आकर्षित करता है. दूसरे स्थानों व विदेशों का बता कर लोगों को लुभाया जा रहा है. यह अमरुद 70 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं, जबकि लोकल अमरुद 50 से 60 रुपये किलो. फल दो माह पहले का भाव वर्तमान भावसेब 80 रुपये किलो 50 से 70 रुपये किलोनारंगी 60 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलोअनार 120 से 150 रुपये किलो 80 से 100 रुपये किलोकेला 15 10 रुपये दर्जन

Next Article

Exit mobile version