छत्तीसगढ़ से ज्यादा भागलपुर में ठंड

छत्तीसगढ़ से ज्यादा भागलपुर में ठंड – विलासपुर विवि से आये खो-खो खिलाड़ी ठंड से परेशान- टीम ठहराने की व्यवस्था देख गदगद हुएनोट — फोटो विद्यासागर परिचर्चा खिलाड़ियों से संवाददाता, भागलपुरइस्ट जोन अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने आये विलासपुर विवि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी यहां के हांड कपाने वाली ठंड से परेशान है. ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:47 PM

छत्तीसगढ़ से ज्यादा भागलपुर में ठंड – विलासपुर विवि से आये खो-खो खिलाड़ी ठंड से परेशान- टीम ठहराने की व्यवस्था देख गदगद हुएनोट — फोटो विद्यासागर परिचर्चा खिलाड़ियों से संवाददाता, भागलपुरइस्ट जोन अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने आये विलासपुर विवि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी यहां के हांड कपाने वाली ठंड से परेशान है. ठंड ज्यादा होने पर खिलाड़ी अभ्यास भी नहीं कर पाये, लेकिन टीम के ठहराने की व्यवस्था देख खिलाड़ी गदगद थे. खो-खो टीम के कप्तान मानकेर करंगा व चंद शेखर साहु ने बताया कि बुधवार की सुबह भागलपुर पहुंचे. यहां आने पर महसूस हुआ कि छत्तीसगढ़ की तुलना में भागलपुर में ज्यादा ठंड है. ठंड के कारण मैदान पर अभ्यास करने तक नहीं गये. आयोजन समिति से अपील है कि गरम पानी भी उपलब्ध कराये. खिलाड़ी विनय यादव व शेखर प्रधान ने बताया कि यहां के आयोजन की तैयारी देख बहुत अच्छा लग रहा है. टीम के ठहरने व पानी आदि की व्यवस्था बढ़िया है. भागलपुर पहली बार आने का मौका मिला है, टीम की तैयारी अच्छी है.

Next Article

Exit mobile version