डग्रिी पर लगेगा क्यूआर बारकोड
डिग्री पर लगेगा क्यूआर बारकोड-डिजिटलाइज होगा खराब हो रहा टीआर व डिग्रीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा विभाग को पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है. हालांकि इसमें वक्त लगेगा और संसाधन की भी जरूरत होगी. विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग में खराब हो रहे टीआर व डिग्री को डिजिटलाइज करने का निर्णय लिया है. […]
डिग्री पर लगेगा क्यूआर बारकोड-डिजिटलाइज होगा खराब हो रहा टीआर व डिग्रीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा विभाग को पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है. हालांकि इसमें वक्त लगेगा और संसाधन की भी जरूरत होगी. विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग में खराब हो रहे टीआर व डिग्री को डिजिटलाइज करने का निर्णय लिया है. छात्रों को दी जानेवाली डिग्री पर क्वाड्रेटिव रेसीड्यू बारकोड लगाने का फैसला लिया है. उम्मीद है कि अगले सत्र से इस योजना को अमलीजामा पहना दिया जाये. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी. इस कारण बड़ी संख्या में टीआर खराब हो रहे हैं. कई टीआर मिलते भी नहीं हैं. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री जांच के दौरान कई टीआर के नहीं मिलने की बात सामने आयी थी. डिग्री पर क्वाड्रेटिव रेसिड्यू बारकोड लगने के बाद फर्जी डिग्री को पकड़ने में आसानी हो जायेगी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि डिग्री पर बारकोड व कागजातों को डिजिटलाइज करने की योजना है.