शहर की सफाई व्यवस्था से विधायक नाराज
शहर की सफाई व्यवस्था से विधायक नाराज- कहा,काम नहीं करने वाली सफाई एजेंसी की जगह दूसरी एजेंसी को लाये निगमसंवाददाता,भागलपुर शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि निगम शहर की सफाई करवाने में विफल है. उन्होंने कहा कि जब हड़ताल नहीं थी, उस समय भी शहर में सफाई व्यवस्था […]
शहर की सफाई व्यवस्था से विधायक नाराज- कहा,काम नहीं करने वाली सफाई एजेंसी की जगह दूसरी एजेंसी को लाये निगमसंवाददाता,भागलपुर शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि निगम शहर की सफाई करवाने में विफल है. उन्होंने कहा कि जब हड़ताल नहीं थी, उस समय भी शहर में सफाई व्यवस्था सही नहीं थी. उन्होंंने नगर अायुक्त से कहा कि अगर यह एजेंसी सही काम नहीं कर रही है, तो दूसरे एजेेंसी का चयन करें. इस मामले की जानकारी वह नगर विकास मंत्री को देंगे.