छात्रों की जटिल समस्या, रिजल्ट आदि का ऑन द स्पॉट होगा निराकरण कैंप लगा कर दूर करेंगे छात्रों की समस्या
भागलपुर: छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट व शिक्षा से जुड़ी जटिल समस्याओं का निराकरण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ऑन द स्पॉट किया जायेगा. शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार हो, इसका सुझाव भी छात्र देंगे. विवि प्रशासन नये साल से जनता दरबार की तर्ज पर विवि परिसर में प्रत्येक माह छात्र कैंप लगाने की शुरुआत करने […]
भागलपुर: छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट व शिक्षा से जुड़ी जटिल समस्याओं का निराकरण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ऑन द स्पॉट किया जायेगा. शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार हो, इसका सुझाव भी छात्र देंगे. विवि प्रशासन नये साल से जनता दरबार की तर्ज पर विवि परिसर में प्रत्येक माह छात्र कैंप लगाने की शुरुआत करने जा रहा है.
कैंप में विवि प्रशासन के अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे. विवि प्रशासन कार्यक्रम शुरू करने को लेकर विचार कर रहा है. छात्रों की समस्या का ऑन द स्पॉट निष्पादित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. पेंडिंग रिजल्ट, मूल प्रमाण पत्र आदि को लेकर छात्रों को विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़े. विवि प्रशासन लेट चल रहे सत्र को नियमित करने के दिशा में आगे बढ़ सके.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि विवि प्रशासन छात्रों की समस्या को लेकर गंभीर है. परीक्षा विभाग से जुड़ी, जो भी गंभीर समस्या होगी, उसे प्रमुखता से दूर किया जायेगा. प्रयास होगा कि ऑन द स्पॉट ही मामला को निबटा दिया जाये. छात्र कैंप में रिजल्ट पेंडिंग, मूल प्रमाण पत्र, नौकरी के दौरान होने वाले कागजात की जांच सहित अन्य समस्या को शामिल किया जायेगा. नये साल से इसका आयोजन विवि कैंपस में किया जायेगा.