जमीन पैमाइश मामले में हबीबपुर थाना छह अन्य लोगों को देगा नोटिस

जमीन पैमाइश मामले में हबीबपुर थाना छह अन्य लोगों को देगा नोटिस दाउदबाट में जमीन पैमाइश का मामला अंचलाधिकारी ने हबीबपुर थाना को भेजा पत्र सभी चौहद्दीदार को पैमाइश के दौरान रहने का दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरहबीबपुर थाना द्वारा दाउदबाट में प्रो राजीव सिंह मामले में करायी जा रही जमीन पैमाइश में छह अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:43 PM

जमीन पैमाइश मामले में हबीबपुर थाना छह अन्य लोगों को देगा नोटिस दाउदबाट में जमीन पैमाइश का मामला अंचलाधिकारी ने हबीबपुर थाना को भेजा पत्र सभी चौहद्दीदार को पैमाइश के दौरान रहने का दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरहबीबपुर थाना द्वारा दाउदबाट में प्रो राजीव सिंह मामले में करायी जा रही जमीन पैमाइश में छह अन्य लोगों को भी नोटिस दिया जायेगा. जगदीशपुर अंचल कर्मचारी द्वारा पिछले दिनों पैमाइश के दौरान कुछ लोगों की आपत्ति के बाद काम रोक दिया गया था. इसके बाद डीसीएलआर के पास कई चौहद्दीदारों ने पैमाइश को लेकर नोटिस नहीं मिलने की शिकायत दी थी. इसके बाद डीसीएलआर ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया था. कहते हैं अफसर जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन ठाकुर ने बताया कि उनके विभागीय पत्रांक संख्या-1615 के तहत हबीबपुर थाना को पत्र लिखा है कि प्रो राजीव सिंह व अन्य के मामले में पुलिस द्वारा करायी जा रही जमीन पैमाइश में सिंटू यादव व अन्य लोगों को नोटिस नहीं मिला है, जो कि पैमाइश के नियम की अनदेखी है. थाना स्तर पर जमीन के चारों तरफ सभी चौहद्दीदारों को नोटिस भेजा जाये, ताकि वह कार्रवाई के समय मौके पर मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि नोटिस भेजने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी हो, जिससे बाद में नोटिस मामले में पर्याप्त सबूत रहे. दाउदबाट के कुछ जमीन क्रेताओं ने जताया एतराज दाउदबाट के जमीन क्रेता नवनीत कुमार, अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रियंका भारती, उमेशचंद्र राय, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, कुमार माधव, देवेंद्र कुमार आदि ने लिखित एतराज जताते हुए प्रशासन पर जमीन सीमांकन का काम बेवजह रोकने का आरोप लगाया. अपने पत्र में उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से जमीन सीमांकन को लेेकर पिलर गाड़ने का काम चल रहा था, जो अंचल निरीक्षक ने अंचलाधिकारी व डीसीएलआर के मौखिक आदेश पर बंद करा दिया. इस मामले में वे डीसीएलआर कार्यालय में गये और उनसे स्पष्टीकरण मांगा. जिसके बाद डीसीएलआर ने जमीन मापी का काम जारी रखने के लिए अंचलाधिकारी को आदेश दिया और स्वयं गुरुवार को जनता दरबार के समाप्ति के बाद मौके का मुआयना करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version