468 ने ली राजद की सदस्यता
468 ने ली राजद की सदस्यतासंवाददाता, भागलपुरराजद जिला इकाई द्वारा नाथनगर प्रखंड के गोंसाईदासपुर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. राजद के जिला महासचिव योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अभियान के तहत 450 छात्रों ने प्राथमिक और 18 ने क्रियाशील सदस्यता ली. इस अवसर पर मनीष कुमार महतो, मिथिलेश यादव, बुद्धो यादव, अजय कुमार, […]
468 ने ली राजद की सदस्यतासंवाददाता, भागलपुरराजद जिला इकाई द्वारा नाथनगर प्रखंड के गोंसाईदासपुर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. राजद के जिला महासचिव योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अभियान के तहत 450 छात्रों ने प्राथमिक और 18 ने क्रियाशील सदस्यता ली. इस अवसर पर मनीष कुमार महतो, मिथिलेश यादव, बुद्धो यादव, अजय कुमार, दिलखुश यादव आदि की मौजूदगी रही.