गुजरात सांसद के सौजन्य से भागलपुर जंकशन को मिली कुरसी
गुजरात सांसद के सौजन्य से भागलपुर जंकशन को मिली कुरसी तसवीर : सुरेंद्रयात्रियों को प्लेटफॉर्म पर मिलने लगी बैठने के लिए कुरसी संवाददाता, भागलपुर यात्रियों की सुविधा के लिए गुजरात सांसद सीआर पाटिल द्वारा भेजी गयी 10 कुरसियां भागलपुर जंकशन पर लगी. कुरसी लगने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अब बैठने के लिए पर्याप्त जगह […]
गुजरात सांसद के सौजन्य से भागलपुर जंकशन को मिली कुरसी तसवीर : सुरेंद्रयात्रियों को प्लेटफॉर्म पर मिलने लगी बैठने के लिए कुरसी संवाददाता, भागलपुर यात्रियों की सुविधा के लिए गुजरात सांसद सीआर पाटिल द्वारा भेजी गयी 10 कुरसियां भागलपुर जंकशन पर लगी. कुरसी लगने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अब बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलने लगी है. इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के सचिव विनय शर्मा ने बताया कि भागलपुर जंकशन पर गुजरात के सांसद पाटिल द्वारा कुरसी लगने में नाथनगर निवासी उद्योगपति सांवरमल जी बुधिया का काफी योगदान रहा है. इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ ने रेल यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी के लिए भागलपुर और बांका सांसदों से अपील की है. इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ भी अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करेगी.