खनन विभाग ने छररी डीपो का लाइसेंस रद्द किया
खनन विभाग ने छररी डीपो का लाइसेंस रद्द कियाकहलगांव. जिला खनन विभाग ने कहलगांव क्षेत्र के पकड़तल्ला गांव से घोघा तक चल रहे दर्जनों छर्री डीपो का लाइसेंस रद्द किया. अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाचंद्र वर्मा ने बताया कि सभी डीपो संचालकों द्वारा खनन विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. नियम-कानून का पालन नहीं […]
खनन विभाग ने छररी डीपो का लाइसेंस रद्द कियाकहलगांव. जिला खनन विभाग ने कहलगांव क्षेत्र के पकड़तल्ला गांव से घोघा तक चल रहे दर्जनों छर्री डीपो का लाइसेंस रद्द किया. अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाचंद्र वर्मा ने बताया कि सभी डीपो संचालकों द्वारा खनन विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. नियम-कानून का पालन नहीं करने को लेकर सभी डीपो संचालकों का लाइसेंस खनन विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया. 19 से लोडिंग के खिलाफ चलेगा अभियानकहलगांव. कहलगांव भागलपुर मार्ग व विक्रमशिला सेतु पर लग रहे जाम को देखते हुए ओवर लोड के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा ने बताया कि भारी वाहनों के ओवर लोडिंग के खिलाफ 19 दिसंबर से लगातार अभियान चलेगा.