जीरोमाइल से लोहिया पुल तक लगेगा पुलिस ट्रॉली डिवाइडर

जीरोमाइल से लोहिया पुल तक लगेगा पुलिस ट्राॅली डिवाइडर एनएच के मुख्य अभियंता ने डिवाइडर पर नहीं दी एनओसीवरीय संवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल से उल्टा पुल तक के रास्ते में डिवाइडर को लेकर एनएच के मुख्य अभियंता ने मना कर दिया है. जिला प्रशासन ने एनएच को डिवाइडर के लिए एनओसी का प्रस्ताव भेजा था, जिसे एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:53 PM

जीरोमाइल से लोहिया पुल तक लगेगा पुलिस ट्राॅली डिवाइडर एनएच के मुख्य अभियंता ने डिवाइडर पर नहीं दी एनओसीवरीय संवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल से उल्टा पुल तक के रास्ते में डिवाइडर को लेकर एनएच के मुख्य अभियंता ने मना कर दिया है. जिला प्रशासन ने एनएच को डिवाइडर के लिए एनओसी का प्रस्ताव भेजा था, जिसे एनएच ने देने से इनकार कर दिया. प्रशासन ने डिवाइडर की जगह अस्थायी डिवाइडर का उपाय निकाला है. अस्थायी डिवाइडर के रूप में पुलिस ट्रॉली लगायी जायेगी. डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही सिस्टम में होते ही जाम की समस्या खुद ही खत्म हो जायेगी. अस्थायी डिवाइडर लगने से ट्रैफिक पुलिस को भी गलत लेन में आने वाले वाहन की पहचान हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ट्राॅली जगह-जगह लगायी जायेगी. यह एक तरह से सड़क को दो हिस्सों में बांटने का संकेत मात्र होगा. भीड़ वाली सड़क पर पुलिस ट्राॅली के लगने से जाम से निजात मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version