करंट लगने से एक का फटा सिर, दूसरे की कमर टूटी
करंट लगने से एक का फटा सिर, दूसरे की कमर टूटीफोटो : आशुतोषपूरे शहर में हैं जर्जर तार संवाददाता, भागलपुर परबत्ती चौक स्थित एक घर के दो सदस्य गुरुवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये. करंट की चपेट में आने से कन्हैया कुमार का सिर फटा, तो संगीता कुमारी की कमर टूट गयी. […]
करंट लगने से एक का फटा सिर, दूसरे की कमर टूटीफोटो : आशुतोषपूरे शहर में हैं जर्जर तार संवाददाता, भागलपुर परबत्ती चौक स्थित एक घर के दो सदस्य गुरुवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये. करंट की चपेट में आने से कन्हैया कुमार का सिर फटा, तो संगीता कुमारी की कमर टूट गयी. दोनों घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार संगीता छत पर कपड़ा उठाने गयी थी. कपड़ा उठाने के दौरान हाइटेंशन तार से सट गयी और छत से दूर फेंका गयी, जिससे उसकी कमर टूट गयी. वहीं छत पर मौजूद कन्हैया भी करंट की चपेट में आ गया और वह भी दूर फेंका गया और उसका सिर फट गया. दरअसल, घर के छत के नजदीक से हाइटेंशन तार गुजरा है. इसे हटाने की मांग लंबे समय से परिवार के लोग करते आ रहे हैं. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी कंपनी ने ध्यान नहीं दिया. परबत्ती में बीच सड़क पर टूट कर गिरा तार परबत्ती चौक पर बीच सड़क पर गुरुवार शाम सात बजे अचानक तार टूट कर गिर गया, जिससे दर्जनों वाहन करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. अगर करंट की चपेट में आते, तो 50 लोग जख्मी हो जाते. तार टूट कर गिरने के साथ तेज आवाज के साथ चिंगारी उठी और पूरे इलाके की बिजली ठप हो गयी. तार गिरने के बाद से एनएच-80 जाम हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन की टीम पहुंची. उन्हें तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल कराने में ढाई घंटे लगे. इस बीच इलाका अंधेरे में डूबा रहा. बिना सूचना दो घंटे बंद रहा विक्रमशिला फीडर फ्रेंचाइजी कंपनी की मनमरजी से दक्षिणी शहर में दो घंटे से ज्यादा समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद रही. इससे लोगों को परेशानी हुई. फ्रेंचाइजी कंपनी को अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में मेंटेनेंस कार्य कराना था. उन्होंने मेंटनेंस कार्य के लिए बिना उपभोक्ताओं को सूचना दिये विक्रमशिला फीडर को शट डाउन पर रख दिया. सात घंटे बाद बना फ्यूज, तो मिली बिजली आकाशवाणी चौक, आदमपुर के ठाकुरलेन के दर्जनों घरों की बिजली गुरुवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक ठप रही. फ्यूज कटने के बाद फ्यूज बनाने के लिए समय पर कोई नहीं पहुंचा. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर फ्रेंचाइजी कंपनी सुविधा देने में लापरवाही बरती, तो वे बिल भुगतान नहीं करेंगे और उनकी ओर से कार्रवाई होती है, तो कोर्ट की शरण में जायेंगे.