विदाई को लेकर सास दामाद में झगड़ा
विदाई को लेकर सास दामाद में झगड़ा संवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के कटघर कुम्हार टोली में गुरुवार की शाम विदाई को लेकर सास व दामाद में भिड़ंत हो गयी. हो होल्ला होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस दामाद काे पकड़ कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अलीगंज गंगटी निवासी […]
विदाई को लेकर सास दामाद में झगड़ा संवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के कटघर कुम्हार टोली में गुरुवार की शाम विदाई को लेकर सास व दामाद में भिड़ंत हो गयी. हो होल्ला होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस दामाद काे पकड़ कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अलीगंज गंगटी निवासी दामाद अपनी पत्नी की विदाई के लिए ससुराल पहुंचा था. सब्जी बेचने वाली सास कारी देवी बेटी की विदाई दामाद के साथ नहीं करना चाह रही थी. इसको लेकर सास व दामाद में भिड़ंत हो गयी. थाने पर आयी सास व बेटी ने दामाद पर ठीक से नहीं रखने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर मेल मिलाप कराने पर विचार कर रही थी.