14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री में घुसा ट्रक लोगों ने किया हंगामा

भागलपुर: घंटाघर शहीद भगत सिंह चौक के पास गुरुवार की शाम पब्लिक ने नो इंट्री में घुसे चार ट्रक काे रोक कर हो हंगामा किया. मौके पर जुटी आक्रोशित भीड़ ने चारों का सामने का शीश तोड़ गुस्सा उतारा. ये सभी ट्रक बागबाड़ी एफसीआइ गोदाम से एमडीएम का चावल लोड कर आ रहा था. ट्रक […]

भागलपुर: घंटाघर शहीद भगत सिंह चौक के पास गुरुवार की शाम पब्लिक ने नो इंट्री में घुसे चार ट्रक काे रोक कर हो हंगामा किया. मौके पर जुटी आक्रोशित भीड़ ने चारों का सामने का शीश तोड़ गुस्सा उतारा. ये सभी ट्रक बागबाड़ी एफसीआइ गोदाम से एमडीएम का चावल लोड कर आ रहा था.
ट्रक रोक कर हो हंगामा होने की सूचना पाकर कोतवाली गश्ती दल व तिलकामांझी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को ट्रक चालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद तिलकामांझी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने चारों ट्रक को नो इंट्री का उल्लंधन करने के आरोप में जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों ट्रक वाले से नो इंट्री उल्लंघन करने के खिलाफ जुर्माना वसूला जायेगा.
ट्रक चालक मौके से फरार : घंटाघर के पास शाम आठ बजे स्थानीय दुकानदार व मोहल्लेवासियों ने नो इंट्री में घुस आये चार ट्रक को रोक कर तोड़ फोड़ किया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सभी ट्रकों के चालक गाड़ी छोड़ मौके से भाग गये. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस ही नो इंट्री का नियम बनाती है और उसे पैसा वसूली के लिए तोड़ती भी है. नो इंट्री खत्म होने का समय जब रात नौ बजे है तो आखिर कैसे आठ बजे ही घंटाघर तक ट्रक पहुंच गया. बताया कि नो इंट्री में ट्रक के घुसने से अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है. ट्रक चालक तेजी से शहर से निकलने के फिराक में सड़क दुघर्टना करते हैं. घटना होने के बाद जब हो हंगामा होता है तो पुलिस लोगों की आवाज दबाने के लिए लाठी भांजती है और सड़क जाम करने के आरोप में केस दर्ज करती है. अभी जब ट्रक को रोके हैं तो पुलिस कहती है आगे जाने दो. हंगामा मत करो.
बचा बाइक सवार
ट्रक रोकने में जुटी भीड़ में शामिल लोगों ने बताया कि नो इंट्री में घुसे इस ट्रक से एक बाइक सवार दुघर्टना का शिकार होते-होते बच गया.
पन्ना मिल के पास से आये
पुलिस के भीड़ को शांत कराने के बाद मौके से भागे ट्रक चालक ने सामने आकर बताया कि वे पन्ना मिल के पास गाड़ी लगा कर थे. वहीं से कुछ समय पहले निकले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें