सामाजिक संरचना को विकृत कर रहा है शराबफोटो भी है डाॅ आरसी राय, चिकित्सक व समाजसेवी पौराणिक कथाओं में प्रमाण मिलता है कि शराब पीना एक आसुरी प्रवृत्ति थी. लेकिन अब यह शराब बड़ी तेजी से मध्यमवर्ग और गरीब तबकों की लत बन गयी है. शराब हमारे भारतीय समाज की विकृति बन गयी है. मैंने अपने चिकित्सीय पेशे में शराब के कारण कई लोगों को असमय मरते देखा है. नवगछिया के एक गांव के मध्यमवर्गीय परिवार का एक युवक था. वह मेहनती था. परिवार वृद्धि कर रहा था. लेकिन उस युवक को शराब की लत लग गयी. 10 वर्ष से भी कम समय से उसके खेत बिक गये. उसके बूढ़े पिता को परिवार चलाने के लिए मजदूरी करनी पड़ी. अंतत: युवक का लीवर फेल कर गया. बसोबासी जमीन इलाज में बिक चुकी थी. पूरा परिवार सड़क पर था. हालांकि वह मरने के इंतजार में था लेकिन जीने की आस में वह अंतिम समय में कई बार इलाज के लिए मेरे पास आया था. एक सुबह जानकारी मिली कि 38 साल का वह युवक इन दुनिया को छोड़ गया. ऐसे कई मामले हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं. जमींदार परिवार के लोग आज शराब के कारण मजदूर हो गये. बिहार सरकार ने शराब बंदी की घोषणा कर दुरुस्त कार्य किया है. इससे शराब के अत्यधिक प्रचलन पर रोक लगेगी.
सामाजिक संरचना को विकृत कर रहा है शराब
सामाजिक संरचना को विकृत कर रहा है शराबफोटो भी है डाॅ आरसी राय, चिकित्सक व समाजसेवी पौराणिक कथाओं में प्रमाण मिलता है कि शराब पीना एक आसुरी प्रवृत्ति थी. लेकिन अब यह शराब बड़ी तेजी से मध्यमवर्ग और गरीब तबकों की लत बन गयी है. शराब हमारे भारतीय समाज की विकृति बन गयी है. मैंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement