इनामी रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता मार्च में
इनामी रेटिंग शतरंज प्रतियाेगिता मार्च में संवाददाता, भागलपुरबिहार व जिला शतरंज संघ के संयुक्त बैनर तले मार्च में इनामी रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बहुद्देशीय प्रशाल में बैठक हुई. बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सह इस्ट जोन […]
इनामी रेटिंग शतरंज प्रतियाेगिता मार्च में संवाददाता, भागलपुरबिहार व जिला शतरंज संघ के संयुक्त बैनर तले मार्च में इनामी रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बहुद्देशीय प्रशाल में बैठक हुई. बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सह इस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक धमेंद्र कुमार ने बताया कि इनामी रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य है कि इस खेल का प्रचार -प्रसार बड़े पैमाने पर हो. शतरंज खेल को लेकर लोगों के बीच बैठी पुरानी धारना को समाप्त करना है. इस खेल से छात्रों को कई फायदा है. शतरंज खेल दिमाग का खेल होने के कारण छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी है. इस खेल के माध्यम से आज देश में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो शतरंज खेलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन कराने के लिए ढ़ाई लाख रुपये बजट आयेंगे. इसमें विजेता खिलाड़ी को 50 हजार रुपये का इनाम तक दिया जायेगा. बैठक में डॉ शाहिद रजा जमाल आदि उपस्थित थे.