बीएन कॉलेज में एबीवीपी इकाई गठित
बीएन कॉलेज में एबीवीपी इकाई गठित संवाददाता, भागलपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की शुक्रवार को बीएन कॉलेज में बैठक हुई. इसमें संगठन इकाई का विस्तार किया गया. आशीष कुमार सिंह अध्यक्ष, राजा कुमार कॉलेज मंत्री, अंकुर कुमार व मोहित कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष, रमण सौरभ व दिवाकर कुमार कॉलेज सह मंत्री व सागर पांडे कॉलेज […]
बीएन कॉलेज में एबीवीपी इकाई गठित संवाददाता, भागलपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की शुक्रवार को बीएन कॉलेज में बैठक हुई. इसमें संगठन इकाई का विस्तार किया गया. आशीष कुमार सिंह अध्यक्ष, राजा कुमार कॉलेज मंत्री, अंकुर कुमार व मोहित कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष, रमण सौरभ व दिवाकर कुमार कॉलेज सह मंत्री व सागर पांडे कॉलेज कार्य समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. बैठक में गौरव चौबे, आकाश शुक्ला, प्राणिक वाजपेयी, आनंद कुमार, शानू सिंह, प्रभु प्रिंस, गुंजन झा, कुश पांडे आदि उपस्थित थे.