माछीपुर में लगेगा दो चापाकल
माछीपुर में लगेगा दो चापाकल संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के माछीपुर पंचायत में माछीपुर हाट और हाफीज मो जमाल के घर के पास चापाकल लगेगा. जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मामुन रसीद ने कहलगांव विधायक को पत्र लिख कर उक्त जगहों पर चापाकल लगाने का मांग किया था, जिस पर कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने […]
माछीपुर में लगेगा दो चापाकल संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के माछीपुर पंचायत में माछीपुर हाट और हाफीज मो जमाल के घर के पास चापाकल लगेगा. जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मामुन रसीद ने कहलगांव विधायक को पत्र लिख कर उक्त जगहों पर चापाकल लगाने का मांग किया था, जिस पर कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने सहमति जतायी है. इधर, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मामुन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और सबौर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में सप्लाई वाटर का मोटर जलने से पेयजल की समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने मांग किया है कि नया मोटर देकर फतेहपुर पंचायत में के लोगों को हो रही जल संकट से निजात दिलाया जाये.