पार्टी के खिलाफ काम करनेवालों पर होगी कार्रवाई : विनोद नारायण – कहा, हार के कारणों का हर विधानसभा में की जा रही समीक्षा- आरक्षण का पक्षधर है भाजपा- बिहार में फिर से सिर उठाने लगे अपराधी- पहले पार्टी के खिलाफ काम करनेवाले नेताओं को निकाले, तभी हो समीक्षा बैठक- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के हार की समीक्षा की जा रही है. इसके लिए हर जिले के विधानसभा क्षेत्र के जिला और मंडल स्तर और विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ समीक्षा बैठक कर हार के कारणों का पता लगाया जायेगा. प्रेस वार्ता में श्री झा ने कहा कि जिन नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है उसके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे नेताओं को चिह्नित कर रही है. भागलपुर में 13 नेताओं ्की सूची सौंप दी गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस देख रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण की पक्षधर है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण के बयान को विपक्षी पार्टी के नेताओं ने तोड़-मरोड़ कर जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि दलित-महादलित परिवार के लोग जिन्हें अभी भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, वहां क्रीमीलेयर लागू कर उन्हें आरक्षण मिला चाहिए. हर बूथ पर बनेंगे दो सक्रिय सदस्यप्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि संगठन और सदस्यता अभियान पर जोर देना है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दो सक्रिय सदस्य बनाये जायेेंगे. उन्होंने कहा कि 25 से 30 दिसंबर तक अटल विहारी वाजपेयी के जयंती पर पखवारा मनाया जायेगा. पांच से 23 जनवरी के बीच कर्पूरी जयंती मनायी जायेगी. श्री झा ने बताया कि बीस से 23 जनवरी को दलित बस्ती में रविदास जयंती मनायी जायेगी. फिर से सिर उठाने लगे हैं अपराधीप्रवक्ता ने कहा कि बिहार में फिर से अपराधी सिर उठाने लगे हैं. हर दिन सूबे में कहीं ना कहीं हत्या हो रही है. जो हालत बन रहे हैं उससे जनता का विश्वास सरकार से उठ रहा है. हाजीपुर में लोगों ने दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. जो अपराधी राज्य छोड़कर भाग गये थे,वो फिर से बिहार वापस लौट रहे हैं. यह सरकार नहीं 25 साल पुरानी सरकार है. हमने साल साल इस कार्यकाल में काम किये है. भाजपा के शासन में लोगों के मन से डर चला गया था. डॉक्टर और व्यवसायी से रंगदारी मांगी जा रही है. रणनीति में चूक होने से हारे प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह ने कहा कि चुनाव में बनाये गये रणनीति में पार्टी से चूक हुई जिससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख के बयान को गलत तरीके से दूसरेे पार्टी के नेताओं ने प्रस्तुत किया, गलत है. उन्होंने कहा कि हमें सभी जातियों का वोट मिला. बैठक में जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह, गोपालपुर के प्रत्याशी रहे अनिल यादव, प्राणेश राय सहित कई नेता उपस्थित थे. प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को निकालेप्रेस वार्ता खत्म होने के बाद भाजपा के जिला प्रवक्ता देव कुमार पांडे ने कहा जब तक पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को पार्टी कार्रवाई करे,तभी समीक्षा बैठक की जाये.
पार्टी के खिलाफ काम करनेवालों पर होगी कार्रवाई : विनोद नारायण
पार्टी के खिलाफ काम करनेवालों पर होगी कार्रवाई : विनोद नारायण – कहा, हार के कारणों का हर विधानसभा में की जा रही समीक्षा- आरक्षण का पक्षधर है भाजपा- बिहार में फिर से सिर उठाने लगे अपराधी- पहले पार्टी के खिलाफ काम करनेवाले नेताओं को निकाले, तभी हो समीक्षा बैठक- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : भाजपा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement