माले ने मनाया संकल्प दिवस, विनोद मिश्र को दी श्रद्धांजलि

माले ने मनाया संकल्प दिवस, विनोद मिश्र को दी श्रद्धांजलिफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को संकल्प दिवस मनाया गया. पार्टी के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र के निधन की 17वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रेस प्रवक्ता मुकेश मुक्त ने बताया कि खरीक, नवगछिया, रंगरा, कहलगांव, बिहपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:09 PM

माले ने मनाया संकल्प दिवस, विनोद मिश्र को दी श्रद्धांजलिफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को संकल्प दिवस मनाया गया. पार्टी के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र के निधन की 17वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रेस प्रवक्ता मुकेश मुक्त ने बताया कि खरीक, नवगछिया, रंगरा, कहलगांव, बिहपुर, जगदीशपुर में संकल्प सभा हुई. दल्लु बाबू धर्मशाला में संकल्प सभा हुई. सभा की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने की. राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार अपने सांप्रदायिक-कॉरपोरेट एजेंडे को तेजी से लागू कर रही है. इसके खिलाफ देशभर के मजदूरों-किसानों, छात्र-युवाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं का लगातार मजबूत होता प्रतिरोध भी सामने आ रहा है. जिले भर में जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, महेश यादव, जिला कमेटी सदस्य मुकेश मुक्त, सुरेश प्रसाद साह, अमर कुमार, विष्णु कुमार मंडल, रामदेव सिंह, संजय मंडल, प्रमोद यादव, किशन राम, रेणु देवी आदि के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए.दीपक रावदोहरायाशब्द :

Next Article

Exit mobile version