पीएलजीए का स्थापना दिवस दो से

भागलपुर: भाकपा माओवादी संगठन का जन मुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए) का स्थापना दिवस 2 से 9 दिसंबर तक मनाया जायेगा. इस दौरान भागलपुर जोन के भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय जिलों में उग्रवादी हिंसक घटना का अंजाम दे सकते हैं. यह संभावना विशेष शाखा के एसपी ने जतायी है. उन्होंने भागलपुर जोन के आइजी, डीआइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 10:49 AM

भागलपुर: भाकपा माओवादी संगठन का जन मुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए) का स्थापना दिवस 2 से 9 दिसंबर तक मनाया जायेगा. इस दौरान भागलपुर जोन के भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय जिलों में उग्रवादी हिंसक घटना का अंजाम दे सकते हैं. यह संभावना विशेष शाखा के एसपी ने जतायी है. उन्होंने भागलपुर जोन के आइजी, डीआइजी समेत सभी जिलों के एसएसपी, एससी, रेल एसआरपी, आरपीएफ कमांडेंट को विशेष चौकसी का अनुरोध किया है.

पुलिस, रेल, नेता को बना सकते हैं निशान
विशेष शाखा के एसपी ने कहा है कि स्थापना दिवस के दौरान उग्रवादी पुलिस, अर्धसैनिक बल, चौकीदार-दफादार, मुखबिर, सरकारी कार्यालय, देहाती बाजार, निजी बसों के मालिक, जेल, पुलिस लाइन, पुलिस पिकेट व निर्माण कार्य पर हमला कर सकते हैं. इस दौरान उग्रवादी ग्रामीण इलाकों में बैठक कर मशाल जुलूस भी निकाल सकते हैं.

ऐसी संभावना भी जतायी गयी है कि उग्रवादी बारूदी सुरंग का प्रयोग कर पुलिस वाहन को निशाना बना सकते हैं. राजनीतिक दलों के नेता, सांसद, विधायक पर भी हमले की योजना उग्रवादियों ने बनायी है. इसके अलावा किउल-जमालपुर-भागलपुर, भागलपुर-पीरपैंती, भागलपुर-बांका, किउल-जसीडीह रेलखंड को उग्रवादी नुकसान पहुंचा सकते हैं. उक्त रेल खंड के भीतर पड़ने वाले हॉल्ट, स्टेशन, रेल पुल-पुलिया को उग्रवादी विस्फोटक लगा कर उड़ा सकते हैं. उग्रवादी रेल पुलिस, थाना, स्कार्ट पार्टी व रेल कर्मियों पर हमला कर हथियार भी लूट सकते हैं. इसलिए उक्त जिलों में स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान विशेष चौकसी बरती जाये.

Next Article

Exit mobile version