अग्रवाल एंड संस के नौ ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

भागलपुर: आयकर विभाग पटना की टीम ने बुधवार को बिहार-झारखंड व बंगाल के बड़े बिल्डर व कारोबारी विमल अग्रवाल एंड संस के चार शहरों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी भागलपुर, रांची, जामताड़ा व कोलकाता में की गयी. 30 करोड़ की संपत्ति का आकलनइस दौरान करीब 45 लाख नकद और लगभग 30 करोड़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 10:51 AM

भागलपुर: आयकर विभाग पटना की टीम ने बुधवार को बिहार-झारखंड व बंगाल के बड़े बिल्डर व कारोबारी विमल अग्रवाल एंड संस के चार शहरों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी भागलपुर, रांची, जामताड़ा व कोलकाता में की गयी.

30 करोड़ की संपत्ति का आकलन
इस दौरान करीब 45 लाख नकद और लगभग 30 करोड़ की संपत्ति का आकलन टीम ने किया. रांची के हरिओम टावर स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन के ऑफिस, जामताड़ा के डायवर्सी व्यापार प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता में मां नारायणी कंस्ट्रक्शन व राजबीर कंस्ट्रक्शन के अलावा अग्रवाल एंड संस के भागलपुर सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित कार्यालय व अंकुर अपार्टमेंट, वंशीकुंज स्थित आवास पर एक साथ दबिश दी. बिल्डर अग्रवाल पर आय के हिसाब से कर नहीं चुकाने संबंधी विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी. उनका कारोबार भागलपुर के अलावा रांची व कोलकाता में भी फैला हुआ है.

भागलपुर में फिलहाल राजबीर टावर का निर्माण उनके द्वारा कराया जा रहा है. दो अलग-अलग टीमों ने अग्रवाल एंड संस के ठिकानों पर दस्वावेजों को खंगाला. छापेमारी देर रात तक चलती रही. बिल्डर विमल अग्रवाल के अलावा उनके दोनों बेटे वीर कुमार अग्रवाल व पुनीत कुमार अग्रवाल के यहां भी टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है. टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन बुक में कई खामियां पकड़ी गयी है. कैश में मिस मैच है. तीन-चार सालों के दौरान व्यवसायी अग्रवाल ने अपने कर्मियों को वेतन का भुगतान कैश में किया, लेकिन फिर उसी कैश को चेक के जरिये वापस भी ले लिया. टीम ने अग्रवाल एंड संस के कई बैंक खातों को जब्त किया है.

Next Article

Exit mobile version