12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बोले सीआइडी के आइजी, भागलपुर में बनेगा फॉरेंसिक लैब

भागलपुर: स्पीडी ट्रायल मामले की समीक्षा करने शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे सीआइडी के आइजी विनय कुमार ने कहा कि केस के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक जांच आवश्यक है. इसके लिए फाॅरेंसिक साइंस लैब का महत्व काफी बढ़ गया है. अभी पूरे राज्य में केवल पटना व मुजफ्फरपुर में फॉरेंसिक साइंस लैब है. इसमें 74 […]

भागलपुर: स्पीडी ट्रायल मामले की समीक्षा करने शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे सीआइडी के आइजी विनय कुमार ने कहा कि केस के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक जांच आवश्यक है. इसके लिए फाॅरेंसिक साइंस लैब का महत्व काफी बढ़ गया है. अभी पूरे राज्य में केवल पटना व मुजफ्फरपुर में फॉरेंसिक साइंस लैब है.

इसमें 74 सीनियर साइंटिस्ट व 27 साइंटिस्ट काम कर रहे हैं. अब भागलपुर में भी इसकी स्थापना करने की पहल हो रही है. आइजी सीआइडी ने कहा कि बीपीएसी व एसएससी द्वारा 117 फाॅरेंसिक वैज्ञानिकों का चयन किया जायेगा. फाॅरेंसिक विभाग में अभी 100 मैन पावर है.


अब तक भागलपुर में काम के लिए चार-पांच लोगों की प्रतिनियुक्ति होती थी. जो कुछ दिन के बाद वापस मुख्यालय लौट जाते थे. यहां स्थायी रूप से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को रखने की व्यवस्था की जायेगी. फाॅरेंसिक जांच को प्रभावी बनाने के लिए सरकार की ओर से उपकरणों व आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है. वैज्ञानिकों को फॉरेंसिक जांच की ट्रेनिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यशाला आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें