डीआरडीए व प्रखंड के नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डीआरडीए व प्रखंड के नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापनभागलपुर. डीआरडीए व प्रखंड के नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में विभिन्न पद पर अनुबंध पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय कम है. विभाग ने कंप्यूटर संचालन करने वाले कर्मी की सूचना वर्ष 1999 […]
डीआरडीए व प्रखंड के नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापनभागलपुर. डीआरडीए व प्रखंड के नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में विभिन्न पद पर अनुबंध पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय कम है. विभाग ने कंप्यूटर संचालन करने वाले कर्मी की सूचना वर्ष 1999 में मांगी गयी थी, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. ज्ञापन में कंप्यूटर ऑपरेटर को तकनीकी सहायक या अन्य किसी पद पर समायोजित करने की मांग की. डीआरडीए कर्मी संघ के सुनील कुमार सिन्हा, रामअवतार प्रसाद साह, मो क्यूम ने बताया कि वर्ष 1999 से पूर्व सीधे नियुक्त कई कर्मचारी को अन्य जिलों में विभाग में समायोजित किया गया. उसी आधार पर उन्हें भी समायोजित किया जाये. डीआरडीए संविदा कर्मियों ने मंत्री को सौंपे ज्ञापन में वर्ष 2007 में परीक्षा व साक्षात्कार माध्यम से 1046 पदाधिकारी-कर्मचारी का वेतनमान, स्थायीकरण व अन्य लाभ संबंधी पुरानी मांग पर विचार करने की मांग की.