7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मेडिकल इंटरप्राइजेज पर छापेमारी

विकास मेडिकल इंटरप्राइजेज पर छापेमारीभागलपुर. ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने शनिवार को मेन मार्केट एमपी द्विवेद्वी रोड के थोक व खुदरा दवा विक्रेता विकास मेडिकल इंटरप्राइजेज पर धावा बोला. करीब चार घंटे चली जांच में 24 प्रकार की दवाओं के बारे में जानकारी ली. जांच में 16 प्रकार की दवा की खरीद बिल दुकानदार नहीं […]

विकास मेडिकल इंटरप्राइजेज पर छापेमारीभागलपुर. ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने शनिवार को मेन मार्केट एमपी द्विवेद्वी रोड के थोक व खुदरा दवा विक्रेता विकास मेडिकल इंटरप्राइजेज पर धावा बोला. करीब चार घंटे चली जांच में 24 प्रकार की दवाओं के बारे में जानकारी ली. जांच में 16 प्रकार की दवा की खरीद बिल दुकानदार नहीं दिखा पाये. जांच टीम ने बिना बिल के बेची जा रही सभी 16 प्रकार की दवाओं को तत्काल प्रभाव से बेचने पर रोक लगा दी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि केश मेमो और विक्रय प्रक्रिया में भी त्रुटी मिली है व छह संदिग्ध दवाओं का सैंपल लिया गया है. संदिग्ध दवा में नशा के रूप में उपयोग होने वाली दवा टोसेक्स, डायजेफाॅम, पारा सिटामोल और मेट्राॅन आदि प्रमुख हैं. ड्रग इंस्पेक्टर की टीम में शशि रंजन, धमेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार के साथ दंडाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें