अलग अलग टीम कन्हैया से कर रही पूछताछ

अलग अलग टीम कन्हैया से कर रही पूछताछ संवाददाता, भागलपुरघंटाघर ग्रामीण बैंक लूट कांड सरगना कन्हैया यादव से शनिवार को अलग अलग पुलिस टीम ने पूछताछ की. हालांकि कन्हैया से पूछताछ में पुलिस को ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ है. अभी पुलिस टीम कन्हैया से चार दिन और पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:38 PM

अलग अलग टीम कन्हैया से कर रही पूछताछ संवाददाता, भागलपुरघंटाघर ग्रामीण बैंक लूट कांड सरगना कन्हैया यादव से शनिवार को अलग अलग पुलिस टीम ने पूछताछ की. हालांकि कन्हैया से पूछताछ में पुलिस को ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ है. अभी पुलिस टीम कन्हैया से चार दिन और पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि इस दौरान कन्हैया टूट सकता है और घटना की पूरी तसवीर साफ कर सकता है. पुलिस कन्हैया से लूटे गये पैसे को बरामद करने की प्रयास कर रही है. कन्हैया ने 11 दिसंबर को पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके एक दिन पहले मामले के आरोपी सनोज यादव ने भी कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने सनोज यादव से जेल में पूछताछ की थी. पूछताछ में बताया था कि लूटकांड का पैसा कन्हैया के पास ही है. उसने यह भी बताया था कि किस तरह कन्हैया ने बैंक में लूटपाट के दौरान सीसीटीवी को उखाड़ा था. हालांकि पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई कर कन्हैया के कई रिश्तेदार को गिरफ‍्तार किया था. कन्हैया को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार उसके छिपने के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. एक बार तो ऐसा भी हुआ था कि जिस मकान में कन्हैया ठहरा था, पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली थी. लेकिन चकमा देकर निकल भागने में सफल हो गया था. शुक्रवार को बैंक लूट कांड के आदमपुर थने के अनुसंधानकर्ता उत्तम कुमार ने कोर्ट से पांच दिन का रिमांड आर्डर लिया था. तभी से पुलिस के वरीय पदाधिकारी व पुलिस टीम अलग अलग तरीके से पूछताछ कर रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि कन्हैया से अभी 22 दिसंबर तक पूछताछ होगी. पूछताछ में कन्हैया ने कोई खास जानकारी नहीं दी है. बावजूद इसके पुलिस पूछताछ के अलग अलग बयान को डिकोड कर सफलता हासिल करने में लगी है.

Next Article

Exit mobile version