पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में देश के कोने -कोने से आयेंगे छात्र

पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में देश के कोने -कोने से आयेंगे छात्र संवाददाता, भागलपुरटीएनबी विधि कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ की कार्यकारी की कॉलेज प्रशाल में बैठक हुई. इसमें 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को सफ बनाने के लिए जिला विधिक संघ, बांका, नवगछिया, कहलगांव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 11:45 PM

पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में देश के कोने -कोने से आयेंगे छात्र संवाददाता, भागलपुरटीएनबी विधि कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ की कार्यकारी की कॉलेज प्रशाल में बैठक हुई. इसमें 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को सफ बनाने के लिए जिला विधिक संघ, बांका, नवगछिया, कहलगांव, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, पटना सहित झारखंड के कई जिला से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में हजारों की संख्या में देश व विदेश से छात्र शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग -अलग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि विधि से जुड़े तमाम वरीय अधिकारी भाग लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडे, अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, महासचिव विनयानंद मिश्र, प्रो अरविंद पंजियारा, राम कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version