डाकघर में सोमवार से नहीं मिलेगा 10 वर्षीय एनएससी
डाकघर में सोमवार से नहीं मिलेगा 10 वर्षीय एनएससी-डाक विभाग : ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पांस नहीं मिलने से योजना बंद करने का लिया निर्णय संवाददाता, भागलपुरडाकघरों से अब 10 साल का राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) नहीं मिलेगा. डाक विभाग ने इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. इस योजना को बंद […]
डाकघर में सोमवार से नहीं मिलेगा 10 वर्षीय एनएससी-डाक विभाग : ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पांस नहीं मिलने से योजना बंद करने का लिया निर्णय संवाददाता, भागलपुरडाकघरों से अब 10 साल का राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) नहीं मिलेगा. डाक विभाग ने इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. इस योजना को बंद करने की तिथि भी तय कर दी है. साेमवार से 10 साल का राष्ट्रीय बचत पत्र पूरी तरह से बंद हो जायेगा. अधिकारियों के अनुसार इस योजना को बंद करने के पीछे ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पांस नहीं मिलना है. 10 साल में इस योजना के तहत तय रकम की सवा दो गुना धन राशि मिलती है, जबकि किसान विकास पत्र में आठ साल चार महीने में ही किसी भी राशि का दोगुना भुगतान ग्राहकों को मिलता है. खास बात यह है कि जहां एनएससी में रकम 10 साल के लिए ब्लॉक हो जाती है, वहीं किसान विकास पत्र में यह अवधि ढाई साल की है. पांच साल की एनएससी कम अवधि के लिए है, इसलिए इसे चालू रखा जायेगा.